बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बिरंची नारायण नेमरा पहुंचे और दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढ़ांढ़स बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा गुरूजी की पहचान केवल एक झारखंड आंदोलनकारी नेता की थी बल्कि एक कुशल राजनेता की रही है। उन्होंने महाजनी व्यवस्था और हड़िया आदि का भी विरोध किया और लोगों का जनजागरण किया । उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...