फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक अब कुत्तों व आवारा पशुओं की गिनती भी करेंगे। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। हाल ही में शासन ने आदेश दिए थे कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक पढ़ाई के बाद स्कूल के आसपास व स्कूल के मैदानों के निकट आवारा घूमने वाले कुत्तों व अन्य छुट्टा मवेशियों की गिनती करेंगे। शिक्षक जिला प्रशासन को यह भी बताएंगे कि आवारा कुत्तों के पुनर्वास या नियंत्रण के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। शिक्षक कुत्तों की गणना के बाद इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी भी लगाए जाएंगे। आकस्मिक परिस्थितियों में शिक्षक तुरंत जिला प्रशासन को रिपोर्ट देंगे। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोडल अधिकारियों की त...