सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बीरू स्थित शांति नेत्रालय में विश्व जागृति मिशन नई दिल्ली के तत्वावधान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरुवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक विमला प्रधान ने ग्रामीणों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया। मौके पर विमला प्रधान ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन आदिवासी और दलित समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने महाजनों के शोषण के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की और समाज को जागरूक किया। विमला प्रधान ने कहा कि गुरुजी हमेशा लोगों को शराब से दूर रहने की नसीहत देते थे। क्योंकि शराब की वजह से परिवार बर्बाद होते हैं। जमीन तक गि...