साहिबगंज, अगस्त 29 -- बरहेट । स्थानीय झामुमो प्रखंड कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बर्नाड मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में सभी 22 पंचायतों के अधयक्ष व सचिव सहित सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए । प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की समृद्धि में अंतिम जोहार यात्रा आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। यह यात्रा सभी पंचायतों से गुजरेगी एवं जिला मुख्यालय में इसका समापन होगा । बैठक में बरहेट प्रखंड के सभी पंचायत से रूट मैप का अवलोकन कर जिला समिति को भेजा गया है। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान,जिला संगठन सचिव छवि हेम्ब्रम,पुसा टुडू,अब्दुल मजीद,सुनीराम हांसदा,लखीराम हेम्ब्रम, जिप सदस्य जेठा मुर्मू,समदा सोरेन,सामयल मुर्मू,बाबुधन...