जामताड़ा, जुलाई 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। झामुमो नेत्री एवं जामताड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी ने सोमवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हालचाल जाना। विदित हो कि गुरुजी विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और वर्तमान में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं। चमेली देवी ने अस्पताल पहुंचकर गुरुजी के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहां मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो अपने पिता की देखभाल में लगातार लगे हुए हैं, उनसे भी चमेली देवी की मुलाकात हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...