पटना, अगस्त 29 -- बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा की जिंदा जलकर मौत होने के मामले में नया मोड़ आया है। बच्ची के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार वालों ने इसी स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छात्रा ने स्कूल के पुरुष और महिला टीचर को आपत्तिजनकर हालत में देख लिया था। इसकी शिकायत न करने को लेकर छात्रा को धमकी दी जा रही थी। बता दें कि बुधवार सुबह असेंबली के समय चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय में 12 वर्षीय छात्रा की बाथरूम में जिंदा जल गई थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृत छात्रा की बड़ी बहन ने गुरुवार को बताया कि घटना वाले दिन बच्ची घर से 9 बजे स्कूल गई थी। करीब 10 बजकर 10 मिनट पर यह घटना हुई। स्कूल के बगल में ही घर होने के बावजूद ...