रांची, अगस्त 8 -- रांची। संत जेवियर्स इंटर कॉलेज में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य फादर अजय तिर्की ने कहा कि गुरुजी एक नाम नहीं, बल्कि अपने आप में एक संघर्ष की कथा है। वे नेता ही नहीं कर्मठ अगुवा थे, जिन्होंने आदिवासी समाज को नई दिशा दिखाई। आदिवासी, पिछड़े और दलितों के अधिकार व न्याय के लिए संघर्ष किया। मौके पर सुशीला लकड़ा, अंशु सिंह, आकाश मिंज, नूतन कुजूर, रवि केरकेट्टा, मेघा लकड़ा, इम्तियाज अली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...