औरैया, जनवरी 27 -- फोटो: 20 गुरुजी इंटर कालेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं। कुदरकोट, संवाददाता। कुदरकोट क्षेत्र के वैवाह स्थित गुरुजी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले कार्यक्रमों के दौरान कॉलेज प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत कॉलेज समिति के प्रबंधक सरोज यादव एवं शिक्षकों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। प्ले ग्रुप से इंटरमीडिएट तक संचालित इस शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा नौ की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ...