हाथरस, सितम्बर 13 -- मेला श्री दाऊजी महाराज में भव्य शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया हुआ। शिक्षक सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन में शिक्षक वर्ग की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय,नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया। शिक्षकों द्वारा टीईटी परीक्षा का विरोध किया गया।संगठन के संयोजक सुरेश कुमार शर्मा द्वारा नियुक्ति के संबंध में बताया कि किसी भी शिक्षक या किसी भी कार्मिक की नियुक्ति उसकी शैक्षणिक योग्यता और अहर्ता के आधार पर होती है।वर्षो से कार्यरत शिक्षको को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता और बाध्यता का आदेश गलत है। सर्वोच्च न्यायलय का पुर्व में स्वयं का ही आदेश है कि भर्ती प्...