नई दिल्ली, जुलाई 10 -- 10 जुलाई दिन गुरुवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है। हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को ये दिन मनाया जाता है। जब हम आप अपने जीवन के गुरुओं को नमन-पूजन कर उनका आभार व्यक्त करते हैं। गुरु आध्यात्मिक हो या फिर सांसारिक, जिससे आपने कुछ सीखा है उसे गुरु मान लेना ही शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाता है। अपने जीवन के ऐसे ही गुरुओं को इस पावन मौके पर शुभकामनाएं भेजकर आभार जताएं और बोल दें गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामना संदेश 1) माता-पिता ने जन्म दिया पर, गुरु ने जीने की कला सिखाई ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने शिक्षा पाई।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकानाएं 2) मां-बाप की मूरत है गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणामगुरु पूर्णिमा की हार्दि शुभकामनाए...