बिजनौर, नवम्बर 4 -- चांदपुर। भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में मुरादाबाद के श्री सत्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लोदीपुर राजपूत में नवागंतुक बीएएमएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं हेतु आर्युप्रवेशिका कार्यक्रम में बिजनौर के चांदपुर शहर से डॉ. विकास तोमर मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे। डॉ. विकास क्लीनिकल पैथोलॉजी में उच्च शिक्षित, प्रसिद्ध कवि एवं लेखक, शिक्षाविद,स्थापित सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी है। कम समय में ही सफलता के नए आयाम गढ़ने के पश्चात भी डॉ विकास मृदु भाषी एवं बहुत ही डाउन टू अर्थ है। अपने सारगर्भित संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को सदैव गुरु जनों एवं माता-पिता का सम्मान करने, पूरी ईमानदारी एवं लग्न के साथ अपने पाठ्यक्...