उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। सिख धर्म की पावनता और गुरु भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला जब दिल्ली से श्री पटना साहिब के लिए रवाना गुरुचरण यात्रा आज जनपद पहुंची। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाईपास के पास हजारों की संख्या में एकत्रित श्रद्धालुओं ने इस पवित्र यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दिव्य यात्रा में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के जोड़ा साहिब, माता साहिब कौर के जोड़ा साहिब और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी साहिब पंच प्यारों की अगुवाई में शोभायात्रा के रूप में निकली। इन पवित्र स्वरूपों के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं के हृदय में अपार भक्ति भावना जाग उठी। यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा, धार्मिक ध्वजाओं की सजावट और "वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह" के जयकारों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। गुरुद्वारे के ...