गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 29 -- गुरुग्राम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आवेदन प्रक्रिया अब खत्म हो गई है। हरियाणा कौशल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दाखिला प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब चार चरणों के बजाय तीन चरणों में दाखिले होंगे। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 जून को खत्म हो गई। मॉडल आईटीआई में 25 ट्रेडों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 3500 से अधिक है। आईटीआई के नए शेड्यूल के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट 3 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को सीट अलॉट कर दी जाएगी। 3 से 7 जुलाई तक छात्रों के दस्तावेजों की भौतिक जांच होगी। 6 जुलाई को अवकाश रहेगा। पहले चरण में सीट पाने वाले छात्र 8 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे : पहले चरण में सीट पाने वाले छात्र 8 जुलाई तक फीस जमा करवाएंगे। 9 जुलाई को ऑनलाइन प्रक्र...