गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान अब और अधिक तेज हो गया है। इस अभियान में अब केवल निगम की टीमें ही नहीं, बल्कि वार्ड पार्षद, आरडब्ल्यूए, एनजीओ, व्यापारी और स्थानीय निवासी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव खुद हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने गाँव सरहौल, सेक्टर-18 और डूंडाहेड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों की उपस्थिति भी जाँची और उनका मनोबल बढ़ाया। निगमायुक्त ने सूर्या विहार सोसायटी के निवासियों से मुलाकात कर उनसे कचरा प्रबंधन में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बड़ी सोसाइटियों को अपने परिसर में ही कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है। जोन अनुसार विशेष अभि...