गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 1 -- गुरुग्राम-सोहना हाईवे एनएच-248ए स्थित सीडी चौक पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। अगले महीने से निर्माण काम शुरू हो जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले साल जून में गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सीडी चौक, रहेजा मॉल के अलावा शीतला माता रोड और ओल्ड दिल्ली रोड पर एफओबी निर्माण के लिए टेंडर मंगाए थे। दिसंबर में करीब 16 करोड़ रुपये में इस टेंडर को एक कंपनी को आवंटित किया गया। सीडी चौक और रहेजा मॉल पर एफओबी निर्माण शुरू करने से पहले एनएचएआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया। तैयार डिजाइन की जांच करने के बाद एनएचएआई ने सीडी चौक पर एफओबी तैयार करने के लिए एनओसी जारी कर दी, ले...