गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम। सीवर के मैनहोल की दीवार टूटने से गुरुग्राम-सोहना हाईवे (एनएच-248ए) पर रविवार को सड़क धंस गई। सड़क पर करीब 40 वर्ग फीट गोलाकार में गड्ढा हो गया। इसकी गहराई करीब 12 फीट है। एहतियात के तौर पर गड्ढे के चारों तरफ अवरोधक लगाया है। गुरुग्राम-सोहना मार्ग पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मुख्य सीवर लाइन निकल रही है। करीब 1800 एमएम क्षमता की इस सीवर लाइन से सेक्टर-47 से लेकर 51 तक के सीवर का पानी आता है। सोहना मार्ग पर करीब पांच किमी लंबी इस सीवर लाइन से गंदा पानी गांव बहरामपुर स्थित सीवर शोधन संयंत्र तक जाता है। रविवार को सीवर के मैनहोल की दीवार क्षतिगस्त हो गई। सड़क के नीचे दीवार होने के कारण पानी से मिट्टी का कटाव हो गया और गुरुग्राम-सोहना मार्ग पर शीशपाल विहार के समीप सड़क धंस गई। 30 साल पहले डाली गई...