गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर बुधवार को एक बार फिर सड़क धंस गई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सूचना मिलते ही ऐहतिहात बरतते हुए इसके चारों तरफ बेरीकेडिंग कर एक लेन बंद कर दी। सड़क के धंसने की सूचना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों को दे दी है। सड़क के नीचे से सीवर लाइन निकल रही है। बुधवार दोपहर को एनएचएआई को सूचना मिली कि गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर रहेजा कॉल के सामने गड्ढा हो गया है। इसके बाद निर्माता कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इन्होंने करीब 30 मीटर हिस्से में बेरीकेडिंग कर एक लेन को यातायात के लिए बंद कर दिया। इस हाइवे के नीचे से जीएमडीए की मुख्य सीवर लाइन निकल रही है। बता दें कि करीब 30 साल पहले डाली गई इस सीवर लाइन की हालत बदहाल अवस्था में है...