गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर दो एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के निर्माण में फिलहाल और समय लगेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इन एफओबी को तैयार करने के लिए अब तक गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। जीएमडीए ने पिछले साल एक कंपनी को चार एफओबी निर्माण करने का टेंडर करीब 16 करोड़ रुपये में आवंटित किया था। इस कंपनी को 18 महीने के अंदर इन एफओबी का निर्माण कार्य पूरा करना है। जीएमडीए ने शीतला माता रोड और ओल्ड दिल्ली रोड पर एफओबी निर्माण के लिए निर्माणाधीन कंपनी का जमीन उपलब्ध करवा दी है, लेकिन अभी तक गुरुग्राम-सोहना रोड पर रहेजा मॉल और सीडी चौक के समीप जमीन उपलब्ध करवाने में विफल साबित हुए हैं। टेंडर आवंटन के करीब पांच महीने बीतने के बावजूद जीएमडीए ने एनएचएआ...