गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना हाइवे (नैशनल हाइवे 248ए) पर अवैध रूप से लगे 33 यूनिपोल से हादसे का डर बना हुआ है। हाइवे निर्माता कंपनी गुरुग्राम-सोहना हाइवे प्राइवेट लिमिटेड ने जिला उपायुक्त और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पत्र लिखकर इन यूनिपोल को हटवाने का आग्रह किया है। गुरुग्राम-सोहना हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी वैभव शर्मा ने पत्र में कहा है कि पिछले साल दिसंबर माह से इन अवैध यूनिपोल को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसमें कहा है कि यह यूनिपोल एनएचएआई नियमों के खिलाफ लगे हैं। साथ ही साथ इनकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई फैसला अवैध रूप से लगे इन यूनिपोल के खिलाफ नहीं लिया जा सका है। शिकायत में कहा कि यूनिपोल लगाने वाली कंपनियों का कहना...