गुड़गांव, सितम्बर 21 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर घामडौज के पास स्ट्रीट लाइट के 100 पोल से केबल चोरी हो गई है। इस घटना से एनएचएआई को करीब ढाई लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। एनएचएआई ने इस संबंध में स्थानीय भोंडसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केबल चोरी के कारण पिछले तीन दिनों से भोंडसी थाने के सामने से सोहना की ओर जाने वाले रास्ते पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। इस अंधेरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। एनएचएआई के सहायक प्रबंधक राहुल राज ने बताया कि दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों की लाइट की सीधी रोशनी उतरते समय चालकों की आँखों में पड़ती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का आश्...