गुरुग्राम, सितम्बर 29 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में प्रदेश के श्रमिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने गुरुग्राम, सोहना, पलवल, सोनीपत और बावल में पांच लेबर कोर्ट स्थापित करने और ई-अदालत प्रणाली शुरू करने की घोषणा की, जिससे श्रमिक विवादों का शीघ्र निपटारा होगा। सीएम नायब सिंह ने इसके साथ ही फैक्ट्री ऐक्ट, कॉन्ट्रैक्ट लेबर और अन्य अधिनियमों को मिलाकर एकीकृत लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 26 दिन में पूरी होगी। मुख्यमंत्री ने श्रमिक साथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जो वन स्टॉप डिजिटल प्लैटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन, आवेदन ट्रैकिंग, योजनाओं की जानकारी और शिकायत निवारण की सुविधा मिलेगी। उन्होंने 37 हजार से अधिक लाभार्थियो...