गुरुग्राम, जून 7 -- पिछले महीने हरियाणा कैबिनेट ने 2025-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी। हरियाणा सरकार ने 500 या उससे कम आबादी वाले गांवों में शराब की सब-वेंड की अनुमति नहीं दी थी। यही नहीं हरियाणा सरकार ने शराब के विज्ञापन पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। हरियाणा सरकार की ओर से लागू हुई नई नीति को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गुरुग्राम में शराब की खरीद बिक्री को लेकर एक यूजर सोशल मीडिया पर कुछ दावे करता नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक शख्स दावा करते हुए कह रहा है कि गुरुग्राम से सस्ती शराब लेने का यह आखिरी मौका है आप लोगों के पास, क्योंकि 12 जून से नई इक्साइज पॉलिसी लागू हो जाएगी। इस इक्साइज पॉलिसी के हिसाब से शराब के रेट लगभग 50 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। यह शख्स आगे कह रहा है कि मे...