गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें जिला प्रशासन फरीदाबाद ने गुरुग्राम व अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पिकअप प्वॉइंट भी तय किए हैं। गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए पांच स्थानों से रवाना होंगी बसें, सहायता के लिए टोल फ़्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन गुरुग्राम ने गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए जिले में पांच स्थानों में गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना, पटौदी, सेक्टर-52, मानेसर आईएमटी चौक व फर्रुखनगर से बसें रवाना होंगी। परिवहन विभाग गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि सीईटी क...