गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम(दीपक आहूजा)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की तरफ से गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के तहत भू तकनीकी सर्वेक्षण पूरा हो गया है। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए एक कंपनी का चयन करके उसे काम सौंपा जा चुका है। बताया जा रहा है कि अगले तीन महीने में इसके तहत डीपीआर तैयार हो जाएगी। इस योजना के तहत नमो भारत ट्रेन का यह कॉरिडोर करीब 65 किलोमीटर का होगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक के समीप पहला स्टेशन तैयार किया जाएगा। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में मेट्रो का दूसरा स्टेशन बनेगा। इसके बाद अगला यानि तीसरा स्टेशन फरीदाबाद के बाटा चौक पर बनेगा। चौथा स्टेशन फरीदाबाद के सेक्टर-85-86 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क पर बनेगा। इसके बाद यह ट्रेन नोए...