गुरुग्राम, जुलाई 8 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के पांडवकालीन मंदिर पर आयोजित होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा 14 जुलाई को निकलेगी। सोमवार को इसके लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। सेक्टर-23 के श्री शक्ति मंदिर परिसर में बैठक हुई। समिति के प्रधान की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र फ़ौजी और व्यवस्था प्रमुख बीएन लाल, महिला समन्वय कैलास यादव, हेमलता शर्मा, पुष्पलता पवानी जयसवाल, राजेश दुआ, सुरेन्द्र सैनी, सुकेश, सचिन, अशोक पहलवान को बनाया गया।कितने बजे निकलेगी यात्रा? समिति ने बैठक में आह्वान किया कि इस यात्रा को सभी के सहयोग से श्रद्धा और सौहार्द पूर्ण ढंग से सर्व समाज को साथ लेकर संपन्न किया जाएगा । लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की जाएगी। यात्रा गुरुग्राम के सेक्टर-10 के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से 14 जुलाई को प्रातः 8 :00 बजे सभी श्रद्ध...