हिन्दुस्तान, सितम्बर 16 -- हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की तरफ से गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार हो गई है। अब मंजूरी के लिए इसे अगले माह मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में एचएमआरटीसी से इस परियोजना की शुरुआती (ड्राफ्ट) डीपीआर को मंजूरी मिली थी। परियोजना पर करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और एचएमआरटीसी के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सेक्टर-56 से पचगांव मेट्रो परियोजना को मंजूरी के लिए रखा गया। बोर्ड की मुहर लगने के बाद अब एचएमआरटीसी की तरफ से इस परियोजना को एक बार एचएसआईआईडीसी के समक्ष सुझाव या आपत्ति के लिए भेजा जाएगा, क्योंकि यह ग्लोबल सिटी के...