गुरुग्राम, सितम्बर 22 -- गुरुग्राम सेक्टर-23 में पानी की मुख्य पाइप लाइन फटने से सात इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। इनमें सेक्टर-21, 22, 23, 23ए के अलावा गांव डूंडाहेड़ा, कार्टरपुरी और मौलाहेड़ा शामिल हैं। लोगों को पानी के लिए टैंकर पर आश्रित होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति बनी है। शनिवार दोपहर को सेक्टर-23 के बूस्टिंग स्टेशन पर पाइप लाइन फट गई। इससे बूस्टिंग स्टेशन पानी में डूब गया। जीएमडीए ने बसई जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया। इससे पेयजल सप्लाई ठप हो गई। सेक्टर-23ए की आरडब्ल्यूए ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर गुरुग्राम नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। आरडब्ल्यूए ने बताया कि उन्होंने पिछले दो सालों से लगातार नगर निगम को बूस्टर पर पानी की व्यवस...