गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 15 -- गुरुग्राम में नगर योजनाकर विभाग (डीटीपीई) ने अवैध निर्माण और रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ अपनी ऑफिस ऑन द स्पॉट मुहिम के तहत शनिवार को सुशांत लोक-तीन में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने विशेष अभियान में कॉलोनी के विभिन्न ब्लॉकों में करीब 250 मकानों का निरीक्षण कर उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस चस्पा किए हैं। इस अभियान का नेतृत्व नगर योजनाकार विभाग (प्रवर्तन) अमित मधोलिया ने किया। उनके निर्देशन में 12 सदस्यीय टीम ने लगभग छह घंटे तक सुशांत लोक फेज-तीन के ब्लॉक ए, बी और सी में मकानों का व्यापक सर्वे किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई मकानों में नियमों के विरुद्ध व्यावसायिक गतिविधियां जैसे गेस्ट हाउस, क्लीनिक, योगा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और ऑफिस आदि संचालित किए जा रहे थे। इसके ...