गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम समेत प्रदेश के चार अन्य जिलों में श्रम न्यायालय बनाए जाने की घोषणा की। इसमें गुरुग्राम और सोहना के अलावा पलवल, सोनीपत और बावल शामिल हैं। इनमें ऑनलाइन ई-अदालत की व्यवस्था की जाएगी। इससे श्रमिक विवादों का शीघ्र व सुलभ निपटारा संभव होगा। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के ऑडीटोरियम में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फैक्ट्री एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट लेबर, आईएसएमडब्लू, बीओसीडब्लू, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर मैन एक्ट को मिलाकर एकल पंजीकरण सहित सभी अधिनियमों के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की। इसके तहत सभी प्रक्रियाएं महज 26 दिन में पूरी होंगी। वर्तमा...