गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जनवरी 28 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अगले महीने से करीब दो हजार चौक-चौराहे और तिराहे के अलावा मुख्य सड़कों पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। सर्वे एक सलाहकार कंपनी की तरफ से किया जाएगा। इस कंपनी को जीएमडीए की स्मार्ट सिटी शाखा की तरफ से अगले 15 से 20 दिन के अंदर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। यह कंपनी सीसीटीवी कैमरों की प्रस्तावित लोकेशन की सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ टेंडर दस्तावेज भी तैयार करेगी। ये कंपनी टेंडर आवंटन होने के बाद छह महीने के अंदर सर्वे को पूरा कर लेगी। गत 10 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक हुई थी। इस बैठक में ...