गुरुग्राम, सितम्बर 6 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की छह मार्केट को जल्द अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। जीएमडीए के डीटीपी और नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) आरएस बाठ ने इसकी तैयारी कर ली है। आरएस बाठ ने कई बार इन मार्केट के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, लेकिन यह बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस बार अतिक्रमण के सामान को जब्त करने के बाद उन्हें तोड़ा जाएगा। दुकानों को सील किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी बाठ ने सेक्टर-चार, 22, 23, 31, 40 और 46 स्थित मार्केट में कई बार निरीक्षण किया है। दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका है। उनसे आग्रह किया जा चुका है कि वे अतिक्रमण नहीं करें। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, लेकिन वे बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब उनकी तरफ से दुकानदारों पर सख्...