गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें स्नातक कोर्सों में दाखिला लेने के लिए पांच मई से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद एक जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट सूची के बाद सात से नौ जुलाई तक पहली काउंसलिंग के बाद छात्रों को दाखिला मिलेगा। जीयू प्रवक्ता ने कहा कि पहली काउंसलिंग होने के बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर दाखिला होने के बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग होगी। जिसमें विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 14 और 15 जुलाई को होगी। इसके बाद बची हुई खाली सीटों को ओपन काउंसलिंग के तहत भरे जाएंगे। दाखिला के बाद 16 जुलाई से नियमित रूप से कक्षाएं शुर...