गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में चल रहीं सेमेस्टर की रि-अपीयर और रेगुलर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जीयू प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी नोटिफिकेशन में 10 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर कॉलेजों को लिखित में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं सरकार के आगामी आदेश के अनुसार नई तिथि जारी जाएगी। तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि सरकार की ओर से स्कूल बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है। द्वितीय शनिवार, रविवार और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा को लेकर सरकारी अवकाश है। सभी स्कूल मुखिया से लेकर शिक्षकों को निर्देश जारी किए गए कि वह मुख्यालय छोड़कर नई जाएंगे। सभी शिक्षकों की स्कूल में ही डूयूटी रहेगी। वह...