फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर सोमवार को सशस्त्र सीमा बल का साइकिलिंग ट्रायल होगा। इसकी वजह से फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाली लेन पर हनुमान मंदिर से लेकर पाली चौक के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा। सोमवार दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा। जबकि गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाली लेन पर ट्रैफिक खुला रहेगा। ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चालकों की सहुलियत को देखते हुए यह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस मार्ग के बंद रहने की अवधि में दोनों लेन पर ट्रैफिक चलाया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे के बाद गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा। वाहन चालकों को इस बारे में जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी। दोपहर में ट्रैफिक कम रहता है। इस वजह से वाहन चालकों को कोई दिक्कत नहीं होग...