गुरुग्राम, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार की योजना तैयार हो गई है। राइट्स ने इसकी रिपोर्ट गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को सौंप दी है। इस पर करीब 454 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जीएमआरएल की तरफ से इस विस्तार को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार और शहरी आवास मंत्रालय के समक्ष रखा जाएगा। जीएमआरएल ने ओल्ड गुरग्राम मेट्रो के तहत 28.5 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार करना है। इसमें 27 स्टेशन का निर्माण होगा। इस परियोजना के तहत सेक्टर-पांच में एक स्टेशन प्रस्तावित है। मेट्रो रूट पर यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का विस्तार रेलवे स्टेशन तक करने को लेकर विचार विमर्श हुआ था। इसके बाद जीएमआरएल ने खर्चे के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स को सौंपी थी। राइट्स ने सर्वे ...