दीपक आहूजा। गुरुग्राम, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ने की योजना को सोमवार को मंजूरी मिल गई। 28.5 किलोमीटर लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की मंजूर परियोजना में पहले रेलवे स्टेशन को जोड़ने की योजना नहीं थी। सोमवार सुबह गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की अध्यक्ष डी तारा की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में इस योजना को मंजूरी के लिए रखा गया। दरअसल, जीएमआरएल के पास लोगों की मांग पहुंचीं कि इस रूट से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाए। इससे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसको लेकर जीएमआरएल ने राइट्स लिमिटेड को इस रूट का अध्ययन करने का काम सौंपा था। राइट्स लिमिटेड ने रिपोर्ट दी कि इस योजना को अमलीजामा पह...