गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम यूथ क्लब ने शहर को हरा-भरा करने के लिए इस साल वित्त वर्ष में एक लाख पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करने का निर्णय लिया है। यूथ क्लब ने रविवार को इस अभियान की शुरुआत वार्ड-22 के निगम पार्षद विकास यादव के साथ मिलकर की है। बता दें कि गुरुग्राम में नौकरी पेशा करने वाले युवाओं द्वारा कई साल से अपना यूथ क्लब संचालित किया जा रहा है। यूथ क्लब द्वारा गरीबों को कपड़े बांटने के साथ ज्यादातर पर्यावरणीय कार्य किए जाते हैं। यूथ क्लब हर रविवार को शहर के विभिन्न पार्कों में जाकर उनको संवारने का काम करते हैं और उनमें पेड़-पौधे लगाते हैं। यूथ क्लब ने जहां बीते साल 30 हजार पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण किया है। यूथ क्लब के पदाधिकारी हिमांशु यादव ने बताया कि इस बार क्लब द्वारा एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य...