गुरुग्राम, अक्टूबर 9 -- ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-12ए स्थित एचएसवीपी मार्केट के साथ अवैध रूप से बनीं 172 झुग्गियों पर बुधवार को भारी विरोध के बीच बुलडोजर चला। गुरुग्राम पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं और झुग्गी में रहने वाले 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। इन्हें तोड़फोड़ की कार्रवाई पूरी होने के बाद छोड़ दिया गया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता बुधवार सुबह 11 बजे ओल्ड दिल्ली रोड पर एचएसवीपी बाजार के समीप पहुंचा। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ मौजूद रहे। सूचना मिलने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज डाबर और कांग्रेस नेत्री सीमा पाहूजा सात-आठ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए मौके पर करीब 5...