गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 30 -- गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर हब तक 29 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जीएमआरएल ने मेट्रो रूट अलाइनमेंट को प्रभावित कर रही तीन निजी संपत्तियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीएमआरएल के अनुसार, प्रोजेक्ट के लिए गठित निजी भूमि अधिग्रहण कमेटी ने संपत्ति मालिकों के साथ कई बैठकें की हैं। सफलतापूर्वक उनकी सहमति प्राप्त कर ली गई है। यह अधिग्रहण भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत किया जाएगा, जो प्रभावित लोगों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करता है। मेट्रो मार्ग पर दो घर आ रहे : सेक्टर-9 में स्थित घर उस स्थान पर स्थित है, जहां मेट्रो बसई फ्लाईओवर क...