गुरुग्राम, जनवरी 15 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के अधिकारियों की बैठक बुधवार को सेक्टर-44 में हुई। इसकी अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की। इस दौरान गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर चर्चा हुई। साथ ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के आसपास लगती सड़कों पर जाम को खत्म करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। रेलवे स्टेशन तक ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और भोंडसी से रेलवे स्टेशन मेट्रो पहुंचेगी। मौजूदा समय में रेलवे रोड संकरी है। मेट्रो पहुंचने के बाद समस्या और बढ़ जाएगी। इससे रेलवे और मेट्रो यात्रियों के अलावा वाहन चालकों को दिक्कत होगी।क्या-क्य...