गुड़गांव, जनवरी 7 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य को गति देने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीवी) ने जमीन की पैमाइश और सर्वे का काम तेज कर दिया है। बुधवार को उमंग भारद्वाज चौक से बसई तालाब तक किए गए सर्वे में यह सामने आया कि प्रस्तावित मेट्रो एलाइनमेंट के बीच चार दुकानें और दो अस्थाई निर्माण आ रहे हैं, जिन्हें हटाया जाना आवश्यक है। आश्रम और बिजली सब-स्टेशन भी मार्ग में बाधक सर्वे के दौरान पाया गया कि मिलेनियम सिटी सेंटर से बसई तालाब तक पहले चरण के काम में कई अड़चनें हैं। इससे पहले हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक के बीच किए गए सीमांकन में एक बिजली सब-स्टेशन और हिमगिरी आश्रम का हिस्सा भी मेट्रो रूट के बीच पाया गया था। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क की चौड़ाई 60 मीटर है और हिमगिरी आश्रम की लगभग 32 मीटर...