गुरुग्राम, जून 20 -- गुरुग्राम पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 7 विदेशी नागरिकों समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स भी जब्त किए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस कार्रवाई को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट की एक टीम ने 16 जून को अंजाम दिया। इस दौरान उसने सेक्टर 39 से एक ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नेपाल के नागरिक बिमल पहाड़ी के रूप में हुई। पुलिस को उससे पास से 1.6 किलोग्राम सुल्फा और 116 ग्राम कोकीन भी बरामद हुई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के द...