गुरुग्राम, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने और जीतने वाले सात पार्षदों ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है। चंडीगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मौजूदगी में इन सभी पार्षदों ने औपचारिक रूप से पार्टी में वापसी की। इस कदम से गुरुग्राम की राजनीति में नए समीकरण बन गए हैं और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का खेमा मजबूत हुआ है। भाजपा में वापस आने वाले इन पार्षदों में परमिंदर कटारिया (वार्ड 35), प्रदीप कुमार पदम (वार्ड 4), महावीर यादव (वार्ड 10), दिनेश दहिया (वार्ड 7), अवनीश राघव (वार्ड 9), सारिका प्रशांत भारद्वाज (वार्ड 33) और रुचि गगनदीप किल्होड़ (वार्ड 12) शामिल हैं। इनमें से परमिंदर कटारिया, महावीर यादव, दिनेश दहिया, अवनीश राघव और रुचि गग...