गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 23 -- गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से बने 500 बहुमंजिला भवनों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह से अभियान शुरू हो जाएगा। पहले चरण में चारों जोन से 20 अवैध इमारतों को गिराने की योजना है। तीन साल में पहली बार है जब निगम इतनी बड़ी संख्या में इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। बीते तीन साल में निगम की तरफ से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की जा रही थी। अब निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने चारों जोन की एन्फोर्समेंट टीम को अवैध निर्माणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर हर सप्ताह तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। सीलिंग नहीं, सीधा तोड़फोड़ : अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निगम आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब ऐसे भवनों को स...