गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 19 -- गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने चार नायब तहसीलदार, एक पटवारी, एचएसवीपी कर्मचारियों समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि यह जमीन उद्योगपति रहे राकेश बत्रा ने कादीपुर तहसील स्टाफ से मिलीभगत करके बेची थी। एचएसवीपी ने इस जमीन का अधिग्र्रहण सेक्टर-37 के औद्योगिक क्षेत्र के विकास और बादशाहपुर नाले को चौड़ा करने के लिए किया था। यह मामला तब संज्ञान में आया, जब रेवाड़ी निवासी प्रवीण राव ने पिछले साल मई माह में एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि साल 2022 में डीएलएफ निवासी राकेश बत्रा ने गुरुग्राम नगर निगम, कादीपुर तहसील और एचएसवीपी के अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगांठ करके अधिग्रहि...