गुरुग्राम, अक्टूबर 18 -- गुरुग्राम में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। जब शनिवार तड़के हुए एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक कैब चालक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो कि बिहार के खगड़िया का रहने वाला था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना उद्योग विहार फेस 4 में उस वक्त हुई, जब मृतक विकास शुक्रवार रात को अपने दोस्त अनिल की चाय दुकान पर गया था, तभी विकास का परिचित टीटू भी वहां पहुंच गया और उससे शराब पीने के बारे में पूछने लगा। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने लगा, तभी विकास ने टीटू को धक्का देते हुए उसे जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह चला गया। लेकिन इसके बाद रात करीब 2.30 बजे टीटू अपने जीजा आकाश और दो अन्य युवकों के साथ लौटा। उन्होंने विक...