नई दिल्ली, मई 10 -- गुरुग्राम के सोहना में तीन अलग-अलग सड़कों को जल्द ही चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान तीनों सड़कों के किनारे खड़े 943 हरे-भरे पेड़ों को काटा जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा 823 पेड़ सोहना-दमदमा मार्ग पर काटे जाएंगे। वन विभाग ने सोहना से दमदमा व परमिट लाइन मार्ग पर अभयपुर से दौला-दौला से हरचंदपुर मार्ग पर 943 हरे-भरे पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है। ये पेड़ सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के काम में पिछले करीब 4 साल से बाधा बने हुए थे। इन पेड़ों की उम्र 5 से 40 वर्ष तथा ऊंचाई 10 से लेकर 50 फुट के करीब है। इनमें करीब 15 अलग-अलग श्रेणी के हरे-भरे पेड़ हैं। सोहना से दमदमा के बीच खड़े पेड़ों की कटाई की अनुमति देने से पहले दो बार सर्वे करके संख्या कम की गई थी। इस कारण वन विभाग के राष्ट्रीय स्तर के कार्यालय द्वारा अनुमति देने में देरी के चलते ...