नई दिल्ली, अगस्त 7 -- गुरुग्राम प्रशासन ने जमकर बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन ने करीब 250 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर तोड़फोड़ की है। इस दौरान कई इलाकों में दुकानों के सामने किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया है। यह कार्रवाई गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) ने की है।इन इलाकों में हुई बुलडोजर कार्रवाई गुरुग्राम प्रशासन ने कई इलाकों में यह बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन ने कार्रवाई की शुरुआत अतुल कटारिया चौक से शुरू की, इसके बाद सीआरपीएफ चौक, सेक्टर 5 चौक और कृष्णा चौक तक कार्रवाई की गई है। इस दौरान प्रशासन ने करीब 20 दर्जन से ज्यादा दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की है। गुरुग्राम में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन आरएस भाठ ने बताया कि निरीक्षण के दौर...