गुरुग्राम, सितम्बर 12 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मेट्रो के दो नए रूट की डीपीआर बनाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से इन रूट की डीपीआर तैयार करने के लिए आमंत्रित टेंडर में सिर्फ एक कंपनी ने हिस्सा लिया है। इसकी तकनीकी और वित्तीय बिड को खोला जा चुका है। माना जा रहा है कि इस कंपनी को यह टेंडर आवंटित किया जाएगा। पहला रूट : एचएमआरटीसी की गुरुग्राम-सोहना हाइवे स्थित गांव भौंडसी से सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार होते हुए गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है। 17.09 किमी लंबी इस मेट्रो लाइन के लिए दो महीने पहले टेंडर आमंत्रित किए गए थे। एक सितंबर को इस टेंडर के तहत तकनीकी बिड को खोला गया। इस डीपीआर को तैयार करने के लिए राइट्स लिमिटेड ने आवेदन किया है। इसकी वित्तीय बिड को खोला जा च...