गुरुग्राम, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम से एक दुखद घटना सामने आई है। सेक्टर-108 में शोभा सिटी सोसाइटी में 18वीं मंजिल से कूदकर 18 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान आर्यन सहवाग के रूप में हुई है। वह दिल्ली के डीपीएस स्कूल में 12वीं में पढ़ता था। सोसायटी के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।फर्श से टकराते ही फट गया सिर आर्यन सहवाग के पिता विक्रम सिंह सहवाग आर्मी से रिटायर हैं। वे मूलरूप से रोहतक के रहने वाले हैं। अभी शोभा सिटी सोसाइटी में 10वीं मंजिल पर रहते थे। वीरवार रात को विक्रम किसी काम से रोहतक गए थे। घर पर मां और बेटा ही थे। रात को करीब दो बजे आ...